चंडीगढ़, कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि नोटबंदी से गरीब सबसे अधिक प्रभावित हैं। उन्होंने मांग की कि देश में प्रत्येक बीपीएल परिवार की महिला के बैंक खाते में 25 हजार रूपये जमा कराये जाएं और मनरेगा के तहत मजदूरी दोगुनी की जाए। चतुर्वेदी ने कहा कि नोटबंदी योजना बिना सावधानी के बनायी गई और इसे ठीक तरह से क्रियान्वित नहीं किया गया। उन्होंने कहा, सरकार कालाधन वापस हासिल करने या जाली नोट रोकने में असफल रही है, आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। नोटबंदी की मार सबसे अधिक गरीबों पर पड़ी है। उन्होंने कहा, यह ज्ञात तथ्य है कि भाजपा ने नोटबंदी से पहले बिहार और ओड़िशा में जमीनें खरीदी।