गोरखपुर, प्रधानमंत्री उज्ज्वल गैस योजना के तहत 26 अक्टूबर को 400 गृहणियों को गैस कनेक्शन मिलेगा। विजय लक्ष्मी इण्डेन गैस सर्विस बांसगांव क्षेत्र की गृहणियां इसका लाभ उठायेंगी। केंद्र सरकार ने गृहणियों को धुंआ और इससे होने वाली बीमारियों से बचने के लिए मुफ्त में गैस कनेक्शन देने की घोषणा की है। इसका लाभ अब बांसगांव क्षेत्र कि गृहनियों को भी मिलेगा। 26 अक्टूबर को 400 गृहणियों के घर चूल्हों की जगह अब गैस कनेक्शन ले लेंगे। एजेंसी संचालक वेद प्रकाश शाही की माने तो गैस कनेक्शन का वितरण सुबह 10 बजे से बांसगांव बकुलहा स्थित इण्डेन गैस गोदाम से किया जायेगा।