नयी दिल्ली, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को आत्मनिर्भर भारत के अटूट संकल्प का प्रतीक बताया है।
प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रविवार को ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद श्री शाह ने ट्वीट कर यह बात कही।
श्री शाह ने कहा , “ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नए भारत की शक्ति व ऐतिहासिक सुधारों और नए संकल्पों के साथ बढ़ते हुए पूरे विश्व में भारत को अग्रणी बनाने की हमारी अपार क्षमता को दर्शाया है। यह संबोधन आत्मनिर्भर भारत के अटूट संकल्प का प्रतीक है।”
उल्लेखनीय है कि श्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि नये और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के संकल्प के बाद इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूर्णता की ओर जाना है और परिश्रम तथा पराक्रम की पराकाष्ठा के साथ-साथ इसमें सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास भी जरूरी है।
उन्होंने भारत के निर्माण के लिए आने वाले 25 वर्षों को अमृतकाल करार दिया और कहा कि इस दौरान सबको मिलकर हर कार्य और योजना को शत प्रतिशत पूरा करते हुए पूर्णता हासिल करनी है।