प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, छत्रपति शिवाजी स्मारक का किया भूमिपूजन
December 24, 2016
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्रपति शिवाजी की भव्य प्रतिमा और स्मारक के लिए भूमिपूजन किया। वह दिनभर के महाराष्ट्र दौरे पर हैं। मोदी ने ट्वीट कर कहा, मैं शिव स्मारक का भूमिपूजन करने का अवसर मिलने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
मोदी ने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज साहस, बहादुरी और सुशासन के पथ प्र्दशक हैं। शिव स्मारक उनकी महानता के प्रति एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है। शिवाजी स्मारक और प्रतिमा दक्षिण मुंबई में अरब सागर के तट से एक किलोमीटर दूर एक चट्टानी द्वीप पर बनेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इसके लिए पर्यावरण मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, भारतीय नौसेना, भारतीय तट रक्षक सहित केंद्र से 12 प्रमुख अनुमतियां ली हैं। प्रतिमा की ऊंचाई 309 फीट होगी और यह न्यूयॉर्क के स्टैचू ऑफ लिबर्टी से अधिक ऊंची होगी। मोदी ने कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज ने जो किले बनाए, हम उनका सही रखरखाव करें और दुनियाभर को उस बारे में बताएं। यूनिवर्सिटीज को बताएं कि यहां एडवेंचर टूरिज्म कराएं। क्यों न किलों के टूरिज्म शुरू कराएं? आज मेरे लिए अत्यंत आनंद का पर्व है। मैं महाराष्ट्र की जनता का आभारी हूं कि इस स्मारक में भूमि पूजन का मुझे सौभाग्य मिला है। जो संकल्पना महाराष्ट्र और फडणवीस सरकार ने की है, यह पूरी होकर रहेगी, ऐसी मेरी आशा है।”
प्रधानमंत्री ने कहा ”आप कल्पना कर सकते हैं कि आज मैं कितनी अानंदमय अनुभूति कर रहा हूं। जब भारतीय जनता पार्टी ने 2014 के चुनाव के लिए मुझे जिम्मेदारी दी तो मैं पहले रायगढ़ के किले पर आया। छत्रपतिजी की समाधि के सामने बैठा था। ये वीर, पराक्रमी महापुरुष थे जिन्होंने सुशासन और प्रशासन का इतिहास में नया अध्याय लिखा था। यह उन्होंने अपनी योग्यता पर किया था। संकटों के बीच किया था। शायद विश्व के इतिहास में ऐसा व्यक्तिक्त असंभव है जिसने लगातार संघर्ष के बीच में सुशासन की उत्तम परंपरा को मजबूत बनाया हो और आगे बढ़ाया हो। ”