प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह को जन्मदिन पर दी बधाई

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को उनके 59वें जन्मदिन पर रविवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर कहा,“श्री अमितशाह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। वह भारत की प्रगति और गरीबों के लिए बेहतर जीवन गुणवत्ता सुनिश्चित करने को लेकर उत्साहित हैं।”

उन्होंने कहा कि देश के सुरक्षा तंत्र को बढ़ाने और सहकारी क्षेत्र को और विकसित करने में उल्लेखनीय योगदान देकर श्री शाह ने एक उत्कृष्ट प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मजबूत करने में उनकी भूमिका सराहनीय है। उन्होंने कहा,“उन्हें लंबी उम्र और शानदार स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले।”

Related Articles

Back to top button