नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारी जनसमर्थन मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज यहां पार्टी मुख्यालय में जोरदार अभिनंदन किया।
श्री मोदी के पार्टी कार्यालय में पहुंचने पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह , पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह , वेंकैया नायडू तथा कुछ अन्य नेताओं उनकी अगवानी की । प्रवेश द्वार पर पहुंचते ही श्री मोदी पर गुलाब की पंखुरियों की वर्षा की गयी और हजारों की संख्या में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्मोदी मोदीश् का जयघोष करके पूरे वातावरण को गुंजायमान कर दिया। मोदी.मोदी के नारे लगातार गुंजते रहे। श्री मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया ।
प्रधानमंत्री ने पार्टी मुख्यालय पहुंचकर सबसे पहले पार्टी के संस्थापकों में रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। बाद में श्री शाह ने मंच पर श्री मोदी काे गुलदस्ता भेंट औपचारिक तौर पर उनका स्वागत किया। संसदीय बाेर्ड के सदस्यों ने भी विशाल माला पहनाकर उनका अभिनन्दन किया। मोदी अपने सरकारी निवास से वाहनों के काफिलें से आये लेकिन पार्टी मुख्यालय से कुछ पहले ही वाहन से उतर गये और सड़क के किनारे घंटों से खड़े लोगों का अभिवादन किया तथा पैदल ही पार्टी मुख्यालय पहुंचे। मुख्यालय के बाहर भी बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे और ढोल नगाडों के साथ अपने नेता के स्वागत में खड़े थे ।