प्रधानमंत्री मूल मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रहे-चंद्रबाबू नायडू
August 7, 2016
विजयवाड़ा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात और आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा पर आश्वासन के कुछ घंटों बाद ही मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री मूल मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। एक निजी विधेयक को धन विधेयक होने या नहीं होने के संबंध में फैसला के लिए लोकसभाध्यक्ष के पास भेजे जाने को लेकर उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष किया। राष्ट्रीय राजधानी से लौटने के बाद नायडू ने संवाददाता सम्मेलन में आक्रोशित होकर सवाल पूछा, वे किसे ठगने की कोशिश कर रहे हैं? आप आम लोगों को ठगना चाहते हैं। उन्होंने कहा, आप (विशेष दर्जा मुद्दे पर) विशेष चर्चा के लिए राजी क्यों हुए जब (कांग्रेस सदस्य के वी पी रामचंद्र राव द्वारा लाया गया) एक निजी सदस्य विधेयक को राज्य सभा में रखा गया? अब आपने इसे लोकसभा अध्यक्ष को यह तय करने भेजा कि क्या यह धन विधेयक है या नहीं। अपने सहयोगी पर निशाना साधते हुए तेलगू देशम पार्टी के अध्यक्ष ने कहा, तकनीकी चीजों को सामने रखकर वे मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।