कुशीनगर, प्रदेश के खादी व ग्रामोद्योग मंत्री ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गलत नीतियों से आज देश की 96 प्रतिशत जनता लाइन में लगने को मजबूर है। मंत्री बोले कि लोकतंत्र की बात करने वाली भाजपा अब नरेंद्र मोदी व अमित शाह के इशारे पर चल रही है। मंत्री ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी आज कुशीनगर के टेकुआटार बाजार में सपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी ने कहा कि देश का कालाधन चार प्रतिशत लोगों के पास है। उसे निकालने के लिए प्रधानमंत्री ने 96 प्रतिशत लोगों को कतार में खड़ा कर दिया। 36 दिन से देश का गरीब, किसान, मजदूर अपना रुपया निकालने के लिए लाइन में खड़ा होकर बेमौत मर रहा है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री विकास के नाम पर लोगों को झुनझुना देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सदन में लोकतंत्र की दुहाई दे रहे, पर उनकी अपनी ही पार्टी में लोकतंत्र नहीं रह गया। ग्रामोद्योग मंत्री ने कहा कि अटल, आडवाणी व मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं को दरकिनार कर मोदी व अमित शाह ने दल पर कब्जा जमा लिया और तुगलकी फैसले जनता व पार्टी पर थोप रहे हैं।