नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइकिल की सवारी ज्यादा अच्छी लगने लगी है। तीन देशों की यात्रा के दौरे के अंत में नीदरलैंड मे प्रधानमंत्री मोदी ने साइकिल चलायी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे के अंतिम चरण में नीदरलैंड गए । जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डच प्रधानमंत्री मार्क रूट के सामने साइकिल की सवारी करते नजर अाए। डच के प्रधानमंत्री ने मोदी को यह साइकिल गिफ्ट भी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ने साइकिल के लिए ट्विट कर प्रधानमंत्री मार्क रूट को धन्यवाद दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ने डच प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा कि मेरी यह यात्रा बहुत कम समय के नोटिस में तय हुई, उसके बावजूद आपने इस यात्रा के लिए जो व्यवस्था की, मैं समझता हूं कि ये आपके नेतृत्व का परिचायक है।
नीदरलैंड भारत के आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। नीदरलैंड की वजह से ही भारत को पिछले वर्ष MTCR में सदस्यता मिली थी। भारत और नीदरलैंड इस वर्ष अपनी 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।