प्रधानमंत्री मोदी ने नौसेदा को पुन:राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिथुआनिया के राष्ट्रपति गितानस नौसेदा को पुन: इस पद पर चुने जाने पर सोमवार को बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह दोनों देशों के बीच करीबी द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।

उन्होंने कहा ‘महामहिम को बधाई , गितानस नौसेदा लिथुआनिया गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में पुनः निर्वाचित होने पर मैं भारत और लिथुआनिया के बीच घनिष्ठ सहयोग को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।’

राष्ट्रपति गितानस नौसेदा को रविवार को दूसरे दौर के मतदान में 90 प्रतिशत मतपत्रों की गिनती के साथ 74.6 प्रतिशत मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी प्रधानमंत्री इंग्रिडा सिमोनिटे को 23.8 प्रतिशत वोट मिले।

Related Articles

Back to top button