Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी, सोनिया ने की मैनचेस्टर हमले की निंदा

नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड किंगडम में हुए आतंकवादी हमले पर दुख व्यक्त करते हुए निंदा की है। सोनिया ने अपने जारी संदेश में मंगलवार को कहा है कि पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती हूँद्य घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ विश्व समुदाय से अपील करती हूँ कि आतंकवाद से लड़ाई में सबको एक साथ आना चाहिए।

इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी इस घटना पर दुःख जताया है। उल्लेखनीय है कि सोमवार रात 10.35 बजे इंग्लैंड के मैनचेस्टर एरेना में एक पॉप कॉन्सर्ट के दौरान एक के बाद एक कई धमाके हुए। इन धमाकों में 19 लोगों के मौत की पुष्टि ब्रिटिश पुलिस ने की है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इन धमाकों को आतंकी घटना करार दिया है। फिलहाल पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है और राहत-बचाव कार्य जारी है।