प्रभास की ‘साहो’ का टीजर ‘बाहुबली 2’ संग रिलीज करने पर बेहद खुश हैं निर्माता

चेन्नई, अभिनेता प्रभास की आगामी बहुभाषी मारधाड़ से भरपूर फिल्म साहो के निर्माता बाहुबली: द कॉन्क्लूजन के साथ इसके टीजर जारी होने को लेकर खुश हैं। उनका कहना है कि यह उनके लिए बेहद खास है। साहो के निर्माताओं ने एक बयान में कहा, फिल्म साहो का टीजर भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी रिलीज बाहुबली 2 के साथ होने को लेकर हम उत्साहित हैं।

यह हमारे लिए बेहद खास है। 150 करोड़ रुपये के बजट में बनने वाली फिल्म साहो की शूटिंग तेलुगू, हिंदी और तमिल तीनों भाषाओं में बनेगी। सुजीत निर्देशित फिल्म में संगीत शंकर-एहसान-लॉय देंगे। सुजीत ने पिछले सप्ताह कहा था कि फिल्म के बजट का अधिकांश हिस्सा मारधाड़ वाले दृश्यों पर खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा था, जिस तरह से इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है, उसमें मारधाड़ वाले दृश्यों पर अधिक खर्च होगा। हम कुछ नया लाने की कोशिश कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button