प्रयागराज, भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रविवार को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेले जा रहे आईसीसी विश्वकप 2023 जीत के लिए प्रयागराज में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व विजेता बनाने की कामना से पूर्वाचल छठ समिति की ओर से पतित पावनी गंगा, श्यामल यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम तट पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया है। यहां मंच तैयार किया गया है। यहां लगे बैनर पर विश्वकप में हिस्सा लेने वाले खिलाडियों की तस्वीर लगाई गयी है। इसके साथ क्रिकेट विश्व कप की ट्राफी की भी फोटो लगाई गयी है।
बंधवा स्थित लेटे हनुमान मंदिर में भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व विजेता बनाने की कामना के लिए खेल प्रेमियों को संकट हरण हनुमान चालीसा का पाठ करते देखा गया। खेल प्रेमी अरविंद सिंह ने बताया कि हम भारतीय टीम को विश्व विजेता होना देखना चाहते हैं। क्रिकेट एक सर्व लोकप्रिय खेल है। इसमें दोनों टीमें अपने देश के लिए खेलती हैं। जब दो टीमें खेलेंगी तो एक की जीत और दूसरे के हार निश्चित है। यहां पर पाठ कर रहे खेल प्रमी अपने देश को विजेता के रूप में देखना चाहता हूं और इसलिए संकटहरण हनुमान मंदिर में पाठ कर रहे हैं।