रोम, प्रशंसकों से मिल रही आलोचनाओं के कारण इतालवी क्लब फियोरेंतीना एएफसी के मालिक अब इसे बेचने के लिए तैयार हैं। फियोरेंतिना की आधिकारिक वेबसाइट से यह जानकारी मिली। समाचार एजेंसी के अनुसार, एक बयान में फियोरेंतिना के मालिक डिएगो और एंड्रिया डेला वाले ने कहा कि प्रशंसकों की ओर से जताई जा रही असंतुष्टि के कारण क्लब को बेचने का फैसला लिया गया है। इसे कोई भी खरीद सकता है।
दो जाने-माने फैशन ब्रांड के संचालक डिएगो और एंड्रिया ने कहा कि वे उन लोगों के प्रस्तावों पर ध्यान देंगे, जो टीम से भावुक तौर पर जुड़े हुए हैं। डेला वाले परिवार ने 2002 में इस क्लब की स्थापना की थी और इसे सेरी-ए लीग, चैम्पियंस लीग के ग्रुप स्तर तक लेकर गए थे। इस क्लब को 15 साल तक चलाने के दौरान डेला वाले बंधुओं का नाम खेल जगत में 2006 में सामने आए घोटाले में भी शामिल रहा। हाल के वर्षो में फियोरेंतीना क्लब को अपने प्रशंसकों से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रशंसक क्लब में आर्थिक निवेश की कमी से निराश हैं।