प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रही लड़कियां ले रही हैं सेल्फ़ डिफ़ेन्स की ट्रेनिंग

लखनऊ में आईएएस और पीसीएस की तैयारी कर रही लड़कियां भी अब सेल्फ डिफेंस की स्पेशल कमांडो टेक्निक सीख रही हैं। अलीगंज के आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में यह दो दिवसीय ट्रेनिंग दी जा रही है। यहां 150 लड़कियां मनचलों और बदमाशों के कैसे निपटा जाए इसका हुनर सीखकर उन्हें जवाब देने के लिए तैयार हो रही है। सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण यशभारती पुरस्कार से सम्मानित अभिषेक यादव दे रहे हैं
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा sc/st obc लड़कियों को शासकीय सेवाओ में भागीदारी हेतु 1994 तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी द्वारा आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गयी थी. इसमे 150 छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रही है, उत्तर प्रदेश मे ये लडकियो के लिये एकमात्र एक ऐसा प्रशिक्षण केन्द्र है जहाँ प्रदेश भर से लड़कियाँ परिक्षा पास करके यहाँ तैयारी के लिये आती है जिसका पूरा ख़र्च रहने, खाने , पढ़ने का सरकार उठाती है , अब तक लगभग हज़ारों लड़कियाँ यहाँ से तैयारी करके प्रशासनिक पदों पर नौकरी कर रही है जो प्रदेश के लिये गर्व की बात है. विषम परिस्थितियों में अपना आत्म विश्वास बनाये रखने और विरोधियो से बेहतर तरीके से मुकाबला करने हेतु अध्ययन रत छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया .यह ट्रेनिंग बुधवार को भी 11 बजे से दी जाएगी।
लडकियो की ट्रेनिंग प्रशासनिक अधिकारी सुनिता यादव जी की देखरेख मे दी जा रही |