सागर, केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्राचीन जलस्रोतों के संरक्षण की पहल की है। मध्यप्रदेश के सागर जिले के प्रवास पर शुक्रवार को पहुंचीं उमा भारती ने मालथौन के महाकाली मंदिर परिसर में स्थित प्राचीन जलस्रोत का जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
गांवों को 24 घंटे बिजली देने के लिये, मुख्यमंत्री योगी ने लगायी जरूरी शर्त
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ऐसे प्राचीन जलस्रोतों के संरक्षण की पहल की है। इसके लिए राज्य अंश की जरूरत नहीं होगी। स्थानीय प्रशासन के सहयोग से जलस्रोत के संरक्षण की योजना क्रियान्वित की जा सकती है।
सरकारी फाइलों से धूल हटाने के लिए सीएम योगी ने जारी किया यह आदेश
इस अवसर पर राज्य के जल संसाधन और जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने प्रत्येक जलस्रोत को उपयोगी बनाने की बात कही। उमा भारती, नरोत्तम मिश्र और प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह भी उपस्थित थे।
यूपी पुलिस मे बड़ा फेरबदल-सुलखान सिंह बने नये डीजीपी, देखिये पूरी लिस्ट