प्रियंका को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत:केशव प्रसाद

हरदोई,  उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज हरदोई में कहा कि कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी को अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।

उपमुख्यमंत्री ने जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जहां जिले की स्थिति के बारे में जानकारी साझा की । उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाड़कास्ट को लेकर की गई टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह यह ना समझे कि वह इस राष्ट्र की राजकुमारी है उनको प्रधानमंत्री जी से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।

श्री मौर्य ने कन्नौज हादसे को लेकर भी स्थानीय प्रशासन को बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। हरदोई के कलेक्ट्रेट परिसर में विकास कार्यों की जिला स्तरीय समीक्षा करने के बाद प्रदेश सरकार में श्री मौर्य से जब कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पॉडकास्ट को लेकर प्रियंका गांधी के बयान की सरकार की धनराशि उनके निजी प्रचार में खर्च हो रही है, को लेकर सवाल किया गया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जिनको माननीय प्रधानमंत्री जी से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है उनको लगता है कि वह किसी परिवार में पैदा हुई है तो इस राष्ट्र की राजकुमारी है तो वह यह ना समझे ।वह पहली बार देश की संसद में गई है और नरेंद्र मोदी जी का लगातार 22 वां वर्ष है ।

वह देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में सेवा कर चुके हैं जैसे भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है वैसे ही श्री मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता है। दल कोई भी हो अगर कोई पहली बार सदन में चुनकर के जाता है तो इतने शीर्ष नेता से उन्हें कुछ सीखने की जरूत है। अभी सलाह देने की जगह जब संसद सत्र चल तो वह सवाल उठाएं। अभी प्रधानमंत्री जी को देश सुनना चाहता है अभी जब प्रधानमंत्री जी जब बोलते हैं तो उसको 140 करोड लोग सुनते हैं और उसका अनुसरण करते हैं।

Related Articles

Back to top button