Breaking News

प्रीति जिंटा और सोनाली बेन्द्रे पहुंची महाकुंभ

प्रयागराज,बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा और सोनाली बेन्द्रे महाकुंभ पहुंची। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आम लोगों के साथ ही फिल्म जगत के सितारे भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच प्रीति जिंटा और सोनाली बेन्द्रे भी महाकुंभ पहुंची।

प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, “सभी रास्ते महाकुंभ की ओर जाते हैं। सत्यम शिवम सुंदरम।” इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में प्रीति गले में गेंदे के फूल की माला पहने और माथे पर अष्टगंध लगाए नजर आईं।

वहीं सोनाली बेंद्रे भी अपने परिवार के साथ महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचीं। उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान कर आस्था और अध्यात्म का अनुभव किया। संगम में स्नान के बाद सोनाली बेंद्रे ने कहा कि महाकुंभ में आकर उन्हें अपार शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हुआ। उन्होंने इस दिव्य आयोजन में शामिल होकर भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता को और करीब से महसूस किया।