रांची, प्रदीप नरवाल के दमदार खेल की बदौलत पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरु बुल्स को 36-32 से शिकस्त देकर प्रो कबड्डी लीग के जोन-बी में शीर्ष पर पहुंच गई है। इस जीत से पटना पाइरेट्स ने जोन-बी की अंक तालिका में बंगाल वॉरियर्स को पीछे छोड़ दिया है। पटना के अब 15 मैचों में आठ जीत से 54 अंक हो गए हैं। वहीं बंगाल के 16 मैचों में 53 अंक है।
प्रदीप ने अपनी टीम की रेड में 11 अंक अर्जित किए। इसी के साथ वह प्रो कबड्डी लीग के पांचवें संस्करण में 200 अंक हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। पटना की ओर से मोनू गोयत 12 अंकों के साथ शीर्ष स्कोरर रहे। पटना ने रेड में 22, टैकल में 7, ऑल आउट में 4 और तीन अतिरिक्त अंक हासिल किए। वहीं ने रेड में 22, टैकल में 5, ऑल आउट में 2 और तीन अतिरिक्त अंक हासिल किए।
इससे पहले संदीप नरवाल और राजेश मंडल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पुणेरी पल्टन ने हरियाणा स्टीलर्स को वीवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र में मंगलवार को 37-25 से शिकस्त देकर अपनी आठवीं जीत दर्ज की। पुणे की टीम आधे समय तक 16-10 से आगे थी। उसने दूसरे हाफ में भी अपना दबदबा कायम रखते हुए जीत अपने नाम की। पुणे की 11 मैचों में यह आठवीं जीत है और उसके जोन ए में 42 अंक हो गए हैं।