संभल, उत्तर प्रदेश में संभल जिले के बहजोई क्षेत्र से पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने गुरूवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बहजोई पुलिस ने सूचना के आधार पर शाकिन शोभपुर गांव में कालेश के मकान में फर्जी आधार कार्ड बनाते हुए बनियाठेर इलाके के गुमथल निवासी सोनू मोर्य और हयातनगर इलाके के रूदायन निवासी दानिश को गिरफ्तार कर लिय जबकि इनके दो साथी शोभापुर निवासी कालेश एवं बदायूं निवासी यशवीर पुलिस को चकमा देकर भाग गये। उनकी तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से नौ आईडी प्रूफ की छायाप्रतियां, 24 आधार कार्ड बने हुए, तीन लैपटाप, दो प्रिंटर स्कैनर, लैमीनेशन मशीन, दो फिंगर प्रिंट स्कैनर,कैलकुलेटर, तीन आई स्कैनर, दो फिंगर प्रिंट डिवाइस, दो वैव कैमरा, नौ आधार कार्ड फार्म एवं 28 रसीद आधार कार्ड आदि बरामद किए गये हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये लोग फर्जी आईडी से आधार कार्ड बनाते हैं। यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ से पूछताछ करने पर पता चला है कि फर्जी आधार कार्ड बनाने के लिए इनके द्वारा इस्तेमाल की जा रही आईडी आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक से संबंधित है।