इटावा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसानों की बदहाली के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि किसानों से किए वायदे उन्होंने पूरे नहीं किए।
इटावा सफारी पार्क में अपने परिवार के साथ भ्रमण करने आये पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुुए कहा कि उनकी वजह से देश का किसान परेशान है और सड़क पर आंदोलन करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि अपनी फसल का वाजिब दाम मांगने वाले किसानों को गोलियों से मारा जा रहा है जबकि चुनाव के समय किसानों का कर्जा माफ करने की बात कही गयी थी लेकिन आज तक किसानों का कर्जा माफ नहीं हो सका।
अखिलेश यादव ने आलू किसानों की बरबादी का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने किसानों को धोखा दिया। आलू किसानों के लिये जो वायदा किया था वो पूरा नहीं किया। अभी सरकार के सौ दिन भी पूरे नहीं हुए हैं सरकार को कुछ तो काम बताना चाहिए कि हमने यह काम किया है। भाजपा किस दिशा में उत्तर प्रदेश को ले जाना चाहती है यह बताने की बेहद जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसी प्रदेश के प्रधानमंत्री इसी प्रदेश के मुख्यमंत्री लेकिन फिर भी आशा कार्यकर्त्ता आंगनबाडी कार्यकर्त्ताओए रसोईया वालों की समस्याओं का समाधान होता हुआ नहीं दिख रहा है। चौकीदार होमगार्ड तो इंतजार कर ही रहा है किसान भी इसी इंतजार में अपने आप को खपाये हुए हैं कि उसका कर्ज कब माफ होगा लेकिन किसी का भी कर्ज माफ होता हुआ नहीं दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहाल है और आये दिन सर्राफा कारोबारियों की हत्या एवं लूट की घटनाएं हो रही है। उन्होंने कहा कि सैफई के विकास को लेकर भाजपा वाले खासे नाराज हैं और बुरी तरह बौखलाएं हुए है। प्रधानमंत्री अपने भाषण में कहते हैं कि सपा ने सारे काम सैफई के लिये ही किये हैं। उन्होंने कहा कि हमारा सवाल मोदी और योगी दोनो से है कि आपके हाथ में सत्ता है सारे देश और प्रदेश के गांवों को सैफई जैसा बना दो। आप लोगों को किसने रोका है लेकिन कम से कम सैफई के विकास पर सवाल तो नहीं उठाओ ।