Breaking News

फियोरेंटीना क्लब के मुख्य कोच बने पियोली

फ्लोरेंस (इटली), इतालवी फुटबाल क्लब एसीएफ फियोरेंटीना ने मंगलवार को स्टेफानो पियोली को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया। इंटर मिलान के मुख्य कोच रह चुके पियोली को पाउलो सोउसा के स्थान पर इस पद पर नियुक्त किया गया है। क्लब के साथ उनका करार दो सत्रों का है। सोउसा के मार्गदर्शन में फियोरेंटीना क्लब 2017-18 यूरोपा लीग में स्थान हासिल नहीं कर पाया और इसके बाद ही सोउसा के स्थान पर पियोली को शामिल किया गया।

क्लब की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि फियोरेंटीना इस घोषणा से काफी खुश है कि पियोली को नए मुख्य कोच के तौर पर नियुक्त किया गया है। 51 वर्षीय पियोली के साथ क्लब का करार दो सत्रों के लिए है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पियोली को इंटर मिलान ने करार के छह माह बाद ही कोच पद से बर्खास्त कर दिया था। उनके मार्गदर्शन में क्लब ने छह मैच खेले, जिसमें से पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा। पियोली को आशा है कि वह पियोली क्लब का भविष्य बदलेंगे। क्लब ने कहा, कोच पियोली बुधवार को एस्टाडियो अर्टेमियो फ्रांची में होने वाले संवाददाता सम्मेलन में आधिकारिक रूप से मीडिया के सामने आएंगे।