फिर जीते पंकज अडवाणी, सातवीं बार राष्ट्रीय चैंपियन बने

pankaj-advani6पुणे,  हाल ही में 150 अप फॉर्मेट में विश्व चैंपियन बनने वाले स्टार भारतीय बिलियर्ड्स व स्नूकर खिलाड़ी ने आज एक और खिताब अपने नाम कर लिया। वो सातवीं बार राष्ट्रीय बिलियर्ड्स व स्नूकर चैंपियन बन गए हैं। राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पंकज ने रुपेश शाह को 5-1 से मात दी। बेंगलुरू के इस दिग्गज खिलाड़ी ने 150 (83)- 135, 150 (150)- 54 (54), 151 (109)- 122 (113), 104-151 (144), 151 (74, 67)- 112 के स्कोर के साथ फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की। गौरतलब है कि पंकज ने सेमीफाइनल में ब्रिजेश दमानी को हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी।

Related Articles

Back to top button