फिरकी पर नाचा इंग्लैंड का बैजबाल क्रिकेट,मैच और सीरीज भारत के नाम

धर्मशाला, अपने टेस्ट करियर के 100वें मैच में रविचंद्रन अश्विन (51 रन पर चार विकेट और 77 रन पर पांच विकेट) के यादगार प्रदर्शन के अलावा कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी की मदद से भारत ने पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हरा कर पांच मैचों की श्रृखंला को 4-1 से अपने नाम कर लिया।
भारत इसी के साथ न्यूजीलैंड को पछाड़ कर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहली पायदान पर पहुंच गया है।
हिमालय की खूबसूरत वादियों में घिरे धर्मशाला के मैदान पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाये थे जिसके जवाब में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतक की मदद से अपनी पहली पारी में 477 रन बना कर 259 रन की महत्वपूर्ण लीड हासिल की और दूसरी पारी में इंग्लैंड की पारी को 195 रनों पर समेट कर मैच के साथ साथ श्रखंला जीत ली।
इस मैच में अश्विन और कुलदीप की गेंदों का जादू इंग्लैंड के बैजबाल क्रिकेट पर सर चढ़ कर बोला। अश्विन ने इंग्लैंड की पहली पारी में चार विकेट चटकाये थे जबकि दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर अपने सौंवें टेस्ट को यादगार बना दिया। सौवें टेस्ट में नौ विकेट लेने वाले वह दुनिया के पहले गेंदबाज बन गये है। इससे पहले श्रीलंका ने अपने 100वें टेस्ट में आठ विकेट झटके थे।
दूसरे छोर पर उन्हे कुलदीप का भरपूर साथ मिला। पहली पारी में पांच विकेट झटकने वाले कुलदीप ने दूसरी पारी में 40 रन देकर दो विकेट निकाले। उन्हे प्लेयर आफ द मैच के सम्मान से नवाजा गया। इसके अलावा तेज गेंदबाजों के लिये बेअसर पिच पर जान फूंकते हुये जसप्रीत बुमराह ने एक ही ओवर में दो विकेट निकाल कर मैच को ढाई दिन के भीतर पैक अप करने के संकेत दे दिये थे।
जो रुट (84) ने एक छोर पर टिक कर खेलते हुये जबरदस्त संघर्ष किया मगर दूसरे छोर पर उन्हे साथी बल्लेबाजों का अपेक्षित साथ नहीं मिला। जॉनी ब्रेस्टो (39) के अलावा टॉम हार्टले (20) और शोएब बशीर (13) ने विकेट पर टिकने की चाहत दिखायी मगर बेदर्द भारतीय गेंदबाजों के आगे उनकी यह तमन्ना पूरी नहीं हुयी और कुलदीप की गेंद पर रुट के बुमराह द्वारा लपकने के साथ इंग्लैंड की दूसरी पारी का पुलिंदा 49वें ओवर में ही बंध गया।
इससे पहले इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत के दो पुछल्ले विकेट जल्दी निकाल कर भारत की पारी का समापन शुरुआती आधे घंटे के खेल में कर दिया। कुलदीप यादव (30) जेम्स एंडरसन के टेस्ट करियर का सौंवा शिकार बने जबकि जसप्रीत बुमराह (20) को शोएब बशीर ने स्टांप आउट कराया।