फिल्म ‘ट्वायलेट एक प्रेम कथा’ इस बैनर के तले बनी अभिनेता की पांचवीं फिल्म

मुंबई,  नीरज पांडे और शीतल भाटिया के प्रोडक्शन हाउस प्राइडे फिल्मवर्क्स के साथ अक्षय कुमार पांचवीं बार काम कर रहे हैं। फिल्म ‘ट्वायलेट एक प्रेम कथा’ इस बैनर के तले बनी अभिनेता की पांचवीं फिल्म है। भाटिया का कहना है कि अक्षय के साथ काम करना हमेशा खुशनुमा अनुभव रहा है। इससे पहले वे स्पेशल-26, बेबी, रुस्तम और नाम शबाना में काम कर चुके हैं। भाटिया ने अपने बयान में कहा, ‘ट्वायलेट एक प्रेम कथा’ अक्षय कुमार और फ्राइडे फिल्म्स की साथ में पांचवीं फिल्म है।

यह खुशी की बात है और अक्षय के साथ काम करना हमेशा सकारात्मक अनुभव रहा है। भाटिया ने कहा, हमारी रचनात्मक सोच एक जैसी है और हम हमेशा समय को दर्शाने वाली कहानी कहने का प्रयास करते हैं। यह अब तक सहयोग फलदायी साबित होता रहा है और हम उम्मीद करते हैं कि गुजरते समय के साथ यह और बढ़ेगा। श्री नारायण सिंह निर्देशित फिल्म ‘ट्वायलेट एक प्रेम कथा’ 11 अगस्त को रिलीज हो रही है।

Related Articles

Back to top button