नई दिल्ली, गृहशक्ति ब्रांड के तहत कारोबार करने वाली कंपनी फुलर्टन इंडिया होम फाइनेंस कंपनी लिमिटेड ने महिलाओं के लिए विशेष आवास ऋण गृहलक्ष्मी पेश करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज जारी बयान में कहा कि गृहलक्ष्मी ऋण शहरी एवं अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों की वेतनभोगी और उद्यमी महिलाओं को अपने परिवारों के लिए घर बनाने में मदद करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पेश किया गया है।
आवासीय ऋण के लिए ब्याज दरें 9.50 प्रतिशत और गैर-आवासीय ऋणों के लिए ब्याज दरें 11.50 प्रतिशत से शुरू होती है। गृहलक्ष्मी के तहत 5 लाख रुपए से लेकर 5 करोड़ रुपए तक के आवास ऋण दिए जाएंगें। कंपनी अभी गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना तथा पश्चिम बंगाल में कारोबार कर रही है।