पेरिस, फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से 348 नयी मौतें सामने आयी हैं जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर बुधवार को 27 हजार के पार हो गयी।
इसी के साथ अमेरिका, ब्रिटेन और इटली के बाद फ्रांस कोरोना से बुरी तरह प्रभावित देशों में चौथे नबंर पर आ गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार करीब 21,595 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें 2542 मरीजों को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया।
फ्रांस में कोरोना से अबतक 140,227 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि अबतक 57,785 लोग ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार, “महामारी अभी भी सक्रिय है और ये धीरे-धीरे फैल रही। हम धीरे-धीरे अपनी गतिविधियों को फिर से शुरू कर रहे हैं, लेकिन हमें इसे बहुत सावधानी के साथ करना चाहिए। हम सभी को वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एकजुट होकर इससे गंभीर तरह से संक्रमित लोगों को बचाने के प्रयासों को जारी रखना चाहिए।”