नई दिल्ली, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने देश भर के सिनेमा हॉल को आदेश दिया था कि किसी फिल्म के प्रदर्शन से पहले अनिवार्य रूप से राष्ट्रगान बजाएं और उस समय दर्शकों को खड़े होकर राष्ट्रगान के प्रति सम्मान दर्शाना होगा। तो अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
योगी ने डिंपल यादव समेत कर्इ दिग्गज नेताआें की सुरक्षा हटार्इ
एक फ्लाइट की लैंडिंग के समय अचानक राष्ट्रगान बजने लगा और इस दौरान सभी यात्री सीट बेल्ट से बंधे होने के कारण अपनी सीट पर बैठे रहे। इससे नाराज एक यात्री ने एयरलाइंस से शिकायत दर्ज कराई है। यह वाक्या 18 अप्रैल का है जब तिरुपति से हैदराबाद जाने वाली स्पाइसजेट उड़ान एसजी 1044 बोर्ड पर केबिन क्रू द्वारा राष्ट्रगान बजाया गया।
सरकारी फाइलों से धूल हटाने के लिए सीएम योगी ने जारी किया यह आदेश
फ्लाइट में सफर कर रहे पैसेंजर पुनित तिवारी ने बताया, हम उस वक्त हैरान रह गए जब लैंडिंग से पहले राष्ट्रगान बजने लगा और यात्रियों को सीट पहने रखने के लिए पायलट के निर्देशों का पालन करने के लिए मजबूर किया गया। कथित तौर पर क्रैबिन क्रू के एक सदस्य ने राष्ट्रगान को बीच में ही बंद कर दिया। उन्होंने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया।