नयी दिल्ली, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने साेमवार को सदन में कहा कि सरकार को बंगलादेश में अल्पसंख्यकों की रक्षा करने के कदम उठाने चाहिए, क्योंकि वहां के हालात खराब है।
मल्लिकार्जुन खरगे ने सदन में “ संविधान अंगीकार करने के गौरवपूर्ण 75 वर्ष” की चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि आज के ही दिन 16 दिसंबर 1971 को बंगलादेश का जन्म हुआ था। भारतीय सेना ने लगभग एक लाख सैनिकों को बंदी बनाया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दुनिया को बता दिया था कि हमारे नजदीक आने के नतीजे किसी के लिए भी अच्छे नहीं हाेंगे।
उन्होंने कहा कि आज बंगलादेश के हालात अच्छे नहीं है। हालात बहुत खराब है। सरकार को बंगलादेश में अल्पसंख्यकों की रक्षा के कदम उठाने चाहिए और उनकी रक्षा करनी चाहिए।
मल्लिकार्जुन खरगे ने महिलाओं और दलितों पर अत्याचारों की घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार को सुशासन पर ध्यान देना चाहिए।