बंदरों के हमले में महिला की हुई मौत..

मथुरा,जनपद में  एक गांव में छत पर कपड़े उठाने गई महिला पर बंदरों के एक झुण्ड ने हमला कर दिया जिससे छत से नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई।

घटना थाना फरह के अंतर्गत रैपुराजाट में हुई। मालती देवी (60) छत पर सूख रहे कपड़े लेने गई थी । इसी दौरान बंदर उस पर झपट पड़े। जान बचाने की कोशिश में महिला छत से नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों में रोष है। मालती देवी के चार बेटे हैं जो घटना के वक्त मजदूरी करने घर से बाहर गए हुए थे।

गौरतलब है कि मथुरा, वृन्दावन व फरह क्षेत्र में इससे पूर्व भी कई हादसे हो चुके हैं। करीब एक वर्ष पूर्व कस्बा फरह में सभासद हनीफ की मां बटेर (65) की भी बंदरों के हमले में छत से गिर जाने के कारण मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button