बकरीद पर्व पर यूपी में अलर्ट, निगरानी बढ़ाने के निर्देश
September 13, 2016
लखनऊ, बकरीद पर्व के चौबीस घंटे पहले यूपी में अलर्ट जारी करते हुये पुलिस मुख्यालय ने समस्त जनपदों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिये है। पुलिस मुख्यालय से प्रदेश के समस्त जनपदों को बकरीद पर अलर्ट रहते हुये निगरानी रखने के निर्देश दिये गये है। किसी भी हाल में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने को कहा गया है। वहीं राजधानी लखनऊ को सुरक्षा के दृष्टि से छह जोन में बांट दिया गया है। इसमें प्रत्येक जोन में सेक्टर के अनुसार फोर्स लगायी गयी है। बकरीद पर्व पर पुलिस विभाग के अधिकारियों को अपने क्षेत्र के अलावा संबंधित थानों को दिये गये क्षेत्र की निगरानी रखने को कहा गया है। इसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित तमाम अधिकारी सहयोग करेंगे। संवेदनशील इलाकों में जरूरत पड़ने पर ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जायेगी। बकरीद पर्व पर पुराने और रिहायशी इलाकों में पुलिस गस्त करती रहेगी और मस्जिदों के बाहर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम रखे जायेंगे। जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि से ही लखनऊ के पुराने मोहल्लों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने मयफोर्स गश्त की है और संदिग्ध इलाकों में सुरक्षा के लिये अतिरिक्त पुलिस बल लगाने के निर्देश दिये है। इसी प्रकार इलाहाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करके पर्व पर पुलिस के काम कतई ढ़िलाई न बरतने के निेर्देश दिये है। कानपुर, मेरठ, झांसी, आगरा में भी पुलिस विभाग के अधिकारियों ने सतर्कता के मद्देनजर बैठकें की है और क्षेत्रीय टोली बनाते हुये क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को लगाया है। अतिसंवेदनशील जनपद गोरखपुर में बकरीद पर्व को लेकर पीएसी की चार बटालियन मंगवायी गयी है, जिससे किसी भी प्रकार की घटना को रोका जा सके। वहीं वाराणसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशानुसार सुरक्षा इंतजाम के लिये थानाध्यक्षों व प्रभारियों की बैठक करते हुये उन्हें अपने क्षेत्रों में निगरानी रखने और संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेने के निेर्देश दे दिये है। सोमवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बने मार्डन कंट्रोल रूम से सड़कों और क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर बकरीद पर चलने वाली गतिविधियों पर भी पैनी नजर शासन बनाये हुये है। वहीं जनता के लिये 100 नम्बर पर तत्काल किसी अप्रिय घटना की सूचना देने को कहा गया है।