बगदाद, इराक की राजधानी बगदाद के मध्य हिस्से में आईसक्रीम की एक दुकान के बाहर हुए कार बम धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई और अन्य 24 लोग घायल होग गए। आधिकारियों ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इराकी अधिकारियों का कहना है कि पार्किंग में खड़ी एक कार में विस्फोट हुआ।
अधिकारियों ने सोमवार को नाम जाहिर न करने की शर्त पर यह जानकारी दी। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई वीडियो में विस्फोट के बाद सड़कों पर मची अफरा तफरी साफ नजर आ रही है। कई घायल भी सड़कों पर नजर आ रहे हैं। यह हमला रमजान के पाक महीने में किया गया, जब मुस्लिम रोजा रखते हैं। इस दौरान पहले भी इराक में अक्सर कई हिंसक गतिविधियां होती रही हैं।