बचपन में इन सुपरहीरो से जबरदस्त प्रभावित होते थे

चेन्नइ,  अभिनेता प्रभाष का कहना है कि बचपन में वह लोकप्रिय सुपरहीरो किरदारों जैसे- ही-मैन, सुपरमैन के जबरदस्त प्रशंसक थे। प्रभास की फिल्म बाहुबली-2: द कन्क्लूजन जल्द ही रिलीज होने वाली है, जिसमें उन्होंने काफी हद तक सुपरहीरो जैसा किरदार निभाया है। प्रभास ने बताया, बहुत कम उम्र से ही-मैन और सुपर मैन का प्रशसंक होने के बावजूद मैंने अपने करियर में कभी ऐसे किरदार निभाने के बारे में नहीं सोचा था।

मैं सुपरहीरो जैसा किरदार निभाने का मौका देने के लिए एस.एस. राजामौली का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। बाहुबली श्रृंखला की दूसरी फिल्म में प्रभास, अमरेंद्र बाहुबली के रूप में वापसी करेंगे। राजामौली निर्देशित इस फिल्म में इस बात को मुख्य रूप से दर्शाया गया है कि कट्टप्पा  ने बाहुबली को क्यों मारा? फिल्म में राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और राम्या कृष्णन भी हैं। बाहुबली-2: द कन्क्लूजन 28 अप्रैल को तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button