बबीता फोगाट को लेकर शाहिद कपूर ने कही ये बात

sahidमुंबई,  अभिनेता शाहिद कपूर ने भारतीय महिला पहलवान बबीता फोगाट की सराहना करते हुए उन्हें अपनी प्रेरणा करार दिया। बबीता ने ट्विटर पर शाहिद से कहा, शाहिद सर मैंने अखबार में पढ़ा है कि आप बबीता फोगाट की भूमिका निभाना चाहते हैं। दंगल 2 से आपकी यह इच्छा पूरी होगी। इस पर शाहिद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हाहाहा, बबीता तुम कितनी प्यारी हो।

सचमुच एक प्रेरणा हो। बबीता और उनकी बहन गीता फोगाट का किरदार आमिर खान अभिनीत फिल्म दंगल के साथ पर्दे पर दर्शाया गया है। इसका निर्देशन नीतेश तिवारी ने किया था? हाल ही में फिल्म रंगून में नजर आ चुके शाहिद फिल्मकार संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म पद्मावती की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी प्रमुख भूमिका में हैं।

Related Articles

Back to top button