ऊना, विधानसभा के चुवानी नतीजों से पहले ही बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि उन्होंने ये इस्तीफा अपने निजी कारणों से दिया है
हिमाचल प्रदेश में नौ नवबंर को हुए चुनाव के बाद 18 दिसंबर को इसके नतीजे आने हैं. इससे पहले ही कई पार्टियों के नेताओं ने अपने नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर रखा है वहीं आज बहुजन समाजवादी पार्टी के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विजय नायर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे हिमाचल की बसपा पार्टी में खलबली मची हुई है.
पिछले 10 साल से वह पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाले हुए थे, लेकिन चुनाव से पहले ही उन्होंने हाई कमान को इस्तीफे के बारे में बता दिया था. जिस पर पार्टी हाई कमान ने उन्हें चुनाव तक रुकने को कहा था. अब चुनाव हो चुके है, इसलिए पद से इस्तीफा दे रहे है. इसके बाद वह किस पार्टी का साथ देंगे प्रश्न पर उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी तक पद से त्याग दिया है, पार्टी नहीं छोड़ी लेकिन भविष्य के बारे में कुछ नहीं कह सकते.