गाजियाबाद , गाजियाबाद पुलिस ने बसपा नेता दीपक भारद्वाज की हत्या के मुख्य अभियुक्त बाबा प्रतिभानंद उर्फ मच्छेंद्र नाथ को गिरफ्तार कर लिया है. चार साल से फरार चल रहे प्रतिभानंद को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. बाबा को पकड़ने के लिए साउथ दिल्ली पुलिस, क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल की टीमें 4 साल से लगी हुई थीं. बाबा पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था.
इस घटना में वह सीसीटीवी फेुटज में कैद हो गया था. उसके दो साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. दीपक भारद्वाज दिल्ली के बड़े कारोबारी और बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता थे. संपत्ति विवाद में उनकी हत्या हुई थी. बदमाशों ने उनकी हत्या उनके फॉर्महाउस में ही घुसकर की थी.
प्रतीभानंद इसके बाद से ही फरार चल रहा था. उसकी तलाश में पुलिस ने कई राज्यों में छापेमारी की थी. रिपोर्ट के मुताबिक वह भेष बदलकर घुमता रहता था.