बाघ ने तेंदुए का किया शिकार

मंडला, मध्यप्रदेश के मण्डला जिले के विश्व विख्यात कान्हा टाइगर रिजर्व से लगे हुए फैन अभ्यारण्य में एक बाघ ने लगभग 7 माह के तेंदुए को सोमवार को मार डाला।

कान्हा टाइगर रिजर्व के फील्ड निदेशक एल कृष्णमूर्ति ने मंगलवार को बताया कि 25 फरवरी को फैन अभ्यारण्य के एक गश्ती दल को वन मार्ग में बाघ के पद चिन्ह और किसी के घसीटे जाने के निशान दिखे। गश्ती दल ने आगे बढ़ने के बाद जंगल में बाघ को तेंदुए के शव पर बैठा देखा।

बाघ गश्ती दल को देख कर घने जंगल की तरफ भाग गया। कृष्णमूर्ति ने कहा कि बाघ ने जिस तेंदुए को मारा है, उसकी आयु लगभग सात माह के आसपास की है। फैन अभ्यारण्य को कान्हा टाइगर रिजर्व द्वारा ही विकसित किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button