बादशाह और जैकलीन फर्नांडीस के इस नये गाने ने मचाया धमाल
June 10, 2021
मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस और रैपर बादशाह का नया गाना ‘पानी पानी’ रिलीज कर दिया गया है।
‘पानी-पानी’ गाने को सारेगामा म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। वहीं इस गाने के लिरिक्स बादशाह और आस्था ने लिखे हैं। इस वीडियो सॉन्ग में कोरियोग्राफी पियुष भगत और शाजिया सामजी ने की है।इस गाने को बादशाह के साथ आस्था गिल ने भी अपनी आवाज दी है। म्यूजिक वीडियो में जैकलीन और बादशाह की केमिस्ट्री देखने लायक है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैकलीन फर्नांडीस बंजारा लुक में नजर आ रही हैं।
जैकलीन ने कहा, “जब बादशाह ने मेरे पास ‘पानी पानी’ के लिए संपर्क किया, तो मैंने तुरंत हां कह दिया क्योंकि मुझे यकीन था कि यह ट्रैक धमाकेदार होने वाला है।हमने एक बेहद आश्चर्यजनक रेगिस्तानी परि²श्य के बीच शूटिंग की और नतीजा एक शानदार संगीत वीडियो है।”
बादशाह ने कहा, “ ‘पानी पानी’ बनाने और इसे शूट करने की प्रक्रिया एक सुंदर यात्रा थी। जब आस्था (गिल) और मैंने गाना रिकॉर्ड किया, तो हम जानते थे कि हमारे हाथ में कुछ अनोखा है और मैं केवल जैकलीन को इसका हिस्सा बनाना चाहता था।’’