बाबरी विध्वंस मामले में, पांच आरोपियों ने किया, सीबीआई कोर्ट मे किया सरेंडर
May 20, 2017
लखनऊ, बाबरी विध्वंस मामले में, पांच आरोपियों ने आज, सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. सभी सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में एक समन के बाद पेश हुए. इनमें रामविलास वेदांती , चम्पत राय, बीएल शर्मा, महंत नित्य गोपाल दास, और धरम दास शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने बाबरी केस मामले में पांच आरोपियों को समन भेजा था. सप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक आपराधिक साजिश में ट्रायल शुरू हुआ है. इसी के तहत बेल एप्लिकेशन पर दोपहर एक बजे सीबीआई कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई.
6 दिसंबर 1992 को कारसेवा के दौरान राम मंदिर आन्दोलन से जुड़े संगठनों ने बाबरी मस्जिद ढहा दी थी. संगठनों का आरोप है कि राम जन्म भूमि की जगह पर बाबरी का निर्माण कराया गया था. ये मामला कई सालों से कोर्ट में लंबित है.
इससे पहले 19 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर फैसला दिया था. कोर्ट ने कहा था कि एक महीने के अन्दर मामले की सुनवाई शुरू कर इसे जल्द निपटाए. कोर्ट ने दो साल के अन्दर सुनवाई की समय-सीमा भी तय की है. सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान ट्रायल जज के ट्रांसफर न करने का भी आदेश जारी कर 13 लोगों पर आपराधिक साजिश रचने का मुकदमा चलाने को कहा था.