बाबासाहेब दुनिया के बड़े अर्थशास्त्री थे, इसलिए हमने भी उन्हें…..- पीएम मोदी
April 27, 2019
हरदोई , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहब डा भीमराव आंबेडकर को दुनिया का बड़ा अर्थशास्त्री बताते हुये कहा कि हमने उनके सम्मान मे कई कार्य कियें हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बाबासाहेब दुनिया के एक बहुत बड़े अर्थशास्त्री थे इसलिए उनसे प्रेरणा लेते हुए हमने भी मैप उन्हें समर्पित किया।
उन्होने कहा कि 14 अप्रैल 2017 को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर उनकी सरकार ने भीम एप काे लांच किया।आज यह नई व्यवस्था करोड़ों लोगों का संबल बन रही है, उसको बाबा साहब का नाम हमने दिया । जो लोग उनके नाम पर वोट मांगते रह गए हैं उन्होंने उनके जीवन से सीख लेकर कुछ करने की कोशिश नहीं की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बहुजन समाज पार्टी पर डा भीमराव आंबेडकर के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुये शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने महान अर्थशास्त्री एवं संविधान निर्माता के सम्मान में देश दुनिया में पंचतीर्थ की स्थापना करायी।
सुरक्षित सीट के कारण यहां मोदी के निशाने पर विशेष रूप से बसपा प्रमुख मायावती रहीं। उन्होने कहा “ बसपा ने बाबा साहब के नाम पर सरकारें बनाई लेकिन उनके लिए बहन जी के मन में कितना सम्मान रहा है इसकी सच्चाई बयां करना जरूरी है। मोदी को हटाने के नाम पर बहन जी उनसे जाकर मिली हैं। जो बाबा साहब को अपमान करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते थे। ”
उन्होने कहा “ अब बहन जी के लिए माननीय और सम्माननीय हो गए। जिन लोगों के लिए बहन जी वोट मांग रही हैं उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा को लेकर कहा था कि यह प्रतिमा कह रही है कि यह जमीन मेरी है। सामने वाला प्लाट भी मेरा है। जो बाबा साहब को भूमाफिया कहते थे, उन्होंने दलितों की बस्ती उजाड़ दी। दलितों पर फर्जी केस करवाएं। उनके घर पर कब्जा कर लिया। उनके लिए बहन जी खुशी खुशी बाबा साहब के विरोधियों के लिए वोट मांग रहे हैं। यह तब होता है जब आप का लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ कुर्सी पाना होता है। ”
सीएसएन डिग्री कालेज में करीब 35 मिनट के भाषण में मोदी ने कहा “ आपके सहयोग से पूरी दुनिया में भारत की जय जयकार हो रही है। भारत को सम्मान देने की आज दुनिया में होड़ लगी है। आज भारत दुनिया का सबसे तेजी से विकास करने वाला बड़ा देश है। आज भारत आर्थिक तरक्की की नई कहानी लिख रहा है जब अर्थव्यवस्था मजबूत होती है तो देश के सामान्य मानवीय का जीवन आसान हो जाता है। ”