बारिश के दौरान कच्चा मकान गिरने से मां-बेटी की मौत,तीन घायल

मऊ, उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में बारिश में कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबकर मां-बेटी की मृत्यु हो गई जबकि परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बारिश के चलते मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली इलाके में ढाढाचवर गांव निवासी बबलू चौहान का कल देर रात करीब एक बजे कच्च मकान गिर गया । मलबे में दबने से उसकी पत्नी पुष्पा देवी और नौ वर्षीय बच्ची श्रद्धा की मृत्यु हो गई जबकि परिवार के तीन सदस्य घायल हो गये। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी बुधवार सुबह मिलने के बाद नायब तहसीलदार संत विजय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे ।नायब तहसीलदार पीड़ित परिजनों से मिले और घटना के बारे में जानकारी की। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button