Breaking News

बार्सिलोना के नए कोच बने अर्नेस्टो वेलवेर्डे

बार्सिलोना, स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब-बार्सिलोना ने अर्नेस्टो वेलवेर्डे को अपने नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया है। वेलवेर्डे को लुइस एनरीक की जगह कोच पद पर नियुक्त किया गया है।  रिपोर्ट के अनुसार, वेलवेर्डे ने क्लब के साथ दो साल का करार किया है। एनरीक ने इस साल मार्च में क्लब को छोड़ने की घोषणा कर दी थी। क्लब के साथ उनके तीन साल का करार समाप्त हो गया है।

उल्लेखनीय है कि एनरीक के मार्गदर्शन में बार्सिलोना ने  खेले गए फाइनल मैच में एलावेस को 3-1 से मात देकर कोपा डेल रे का खिताब जीता था। वेलवेर्डे की क्षमता, निर्णय, ज्ञान और अनुभव की सराहना करते हुए बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेप मारिया बार्टमेयू ने कहा, उन्होंने युवा खिलाड़ियों का प्रचार किया है और इसी प्रकार वह बार्सिलोना का भी विकास करेंगे। वेलवेर्डे आधिकारिक रूप से गुरुवार को बार्सिलोना क्लब के मुख्य कोच पद का कार्यभार संभालेंगे।