Breaking News

बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार

मुंबई,  रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा , सन फार्मा और स्टेट बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों में हुयी बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले और देखते ही देखते यह 58 हजार अंक के स्तर से नीचे उतर गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 43 अंकों की गिरावट के साथ 58262.11 अंक पर खुला लेकिन शुरूआती कारोबार में ही यह फिर से 58314.64 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसके बाद मुनाफावसूली फिर से हावी हो गयी जिससे यह 57944.63 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। सेंसेक्स अभी 220़.22 अंक उतरकर 58084.85 अंक पर कारोबार कर रहा है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी पांच अकों की मामूली गिरावट लेकर 17363.55 अंक पर खुला। खुलने के तत्काल बाद यह 17375.50 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसके बाद शुरू हुी बिकवाली से यह 17269.15 अंक के निचले स्तर तक टूटा। अभी यह 60.20 अंक गिरकर 17309.05 अंक पर कारोबार कर रहा है।