बिजली को हिंदू मुसलमान बनाने वाले प्रधानमंत्री मोदी के बयान झूठे

akhileshलखनऊ: यूपी में  बिजली नहीं रहने के आरोपों से शुरू हुआ चुनावी आरोप अब हिन्दू-मुस्लिम बिजली में बंट चुका है. प्रधानमंत्री ने अपनी एक रैली के दौरान इशारों में बिजली के बंटवारे पर यूपी में धार्मिक आधार पर भेदभाव का आरोप लगाया. आलोचना हुई तो कहा गया कि प्रधानमंत्री ने किसी एक धर्म की बात नहीं कही. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखिलेश यादव सरेआम झूठ बोलते हैं, गोरखपुर मे बिजली नही आती है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि हम शहरों में 22-24 घंटे बिजली दे रहे हैं. तार पकड़कर बताएं बिजली आ रही है या नहीं. जल्दी पता कर मुझे और राहुल गांधी को भी बता दें.

इधर, अखिलेश के आरोपों पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखिलेश यादव सरेआम झूठ बोलते हैं. अखिलेश अपने पिता के नहीं हुए, हमें क्या बोल सकते हैं. केन्द्र से बिजली का पैसा आता है और ये भेदभाव करते हैं. हम ध्रुवीकरण नहीं विकास की बात करते हैं. केंद्र 2 रुपये में बिजली देता है और ये 8 रुपये वसूलते हैं. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयुष गोयल ने भी आरोपों को सही ठहराते हुए कहा है कि ऊर्जा मंत्रालय की जांच में यह बात साबित होती है. पीयूष ने कहा कि मैंने जांच के लिए एक हाई लेवल की टीम भेजी थी और उस टीम ने जांच कर रिपोर्ट सौंपी. जब वे वापस आए तो कहा कि जब आप शहर में पैदल चलेंगे और लोगों बात करेंगे तो देखेंगे कुछ घरों में बिजली मिल रही है और कुछ घरों में बिजली नहीं आ रही है. यह तरीका बिल्कुल ग़लत है.जहां विशेष रूप से एक समुदाय को फ़ायदा पहुंचाया जा रहा है. जबकि अगर आधिकारिक आंकड़ों की बात मानें तो गोयल का बयान बिल्कुल झूठा है.

यूपी पावर कारपोरेशन के कंप्यूटराइज्ड रिकॉर्ड में दर्ज रिकार्ड के अनुसार, पीएम का दावा गलत है. उनके मुताबिक, पिछले साथ ईद 6 जुलाई 2016 को मनाई गई. उस दिन यूपी को 13500 MW बिजली दी गई. जबकि दिवाली के मौके पर धनतेरस से भैयादूज तक 28 अक्टूबर 2016 से 1 नवंबर 2016 तक 24 घंटे बिजली दी गई जो 15400 MW थी. यूपी पावर कारपोरेशन के अनुसार,  अभी तक किसी टेक्नोलॉजी का अविष्कार नहीं हुआ जिससे सिर्फ मुसलमानों को बिजली दी जाए और हिन्दुओं को न दी जाए. बिजली फीडर से आती है. उस फीडर से जुड़े हर घर में लाइट आएगी.  जाति और धर्म के मुताबिक किसी को बिजली देना और किसी को बिजली नहीं देना तकनीकी रूप से संभव नहीं है. दूसरा बिजली का कनेक्शन उस इलाके का जेई करता है. यूपी पावर कारपोरेशन में हजारों जेई हैं और जाहिर सी बात है कि आबादी के लिहाज से ज्यादातर जेई भी हिन्दू हैं. क्या ये संभव है कि सारे जेई सिर्फ मुसलमानों को बिजली दे रहे हों. फिर हिन्दुओं के घर बिजली कौन देने आ रहा है. इसलिए यह सही  है कि चुनाव के वक्त ध्रुवीकरण करने के लिए  बिजली को हिंदू मुसलमान बनाकर  गलत बयानबाजी की जा रही है.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button