पटना, बिहार में चालीस संसदीय क्षेत्र में से अठारह सीट पर मतों की गिनती में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 12 और इंडी गठबंधन के उम्मीदवार छह सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार, राजग के घटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छह सीट पश्चिम चंपारण, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, पटना साहिब और नवादा, जनता दल यूनाइटेड सुपौल, मधेपुरा और नालंदा, लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (लोजपा-आर) वैशाली और समस्तीपुर और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के उम्मीदवार गया में अपने निकटतम प्रतिद्विद्वी से आगे चल रहे हैं।
वहीं, इंडी गठबंधन के घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) वाल्मीकिनगर और बांका, कांग्रेस कटिहार, महाराजगंज और सासाराम तथा विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रत्याशी गोपालगंज में बढ़त बनाए हुए हैं।