Breaking News

बीएचयू में पहली बार महिला बनीं चीफ प्रॉक्टर, जानिए इनके बारे में

वाराणसी, बीएचयू मामले में चीफ प्रॉक्टर ओएन सिंह के इस्तीफा देने के बाद महिला प्रफेसर रोयना सिंह को स्थाई रूप से चीफ प्रॉक्टर बनाया गया है. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी  में पिछले दिनों छात्राओं की सुरक्षा को लेकर हुए बवाल के बाद पहली बार महिला चीफ प्रॉक्टर की नियुक्ति की गई है. इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की प्रोफसर रोयना सिंह को ओएन सिंह की जगह नया चीफ प्रॉक्टर बनाया गया है.

23 सितम्बर की रात सुरक्षा की मांग को लेकर धरने पर बैठीं छात्राओं पर पुलिस लाठीचार्ज के बाद बुधवार को चीफ प्रॉक्टर ओएन सिंह ने इस्तीफा दे दिया था. ओएन सिंह ने पूरे घटनाक्रम की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद प्रो महेंद्रनाथ सिंह को प्रभारी चीफ प्रॉक्टर बनाया गया था.

इससे पहले बुधवार शाम साढ़े 6 बजे कुलपति प्रो गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने त्रिवेणी महिला छात्रावास पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने छात्राओं को उनकी प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया. साथ ही सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई की जानकारी भी दी.