बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने अब शुरू की भूख हड़ताल

tej-bahadur-yadav_650x400_81483986022जम्मू/नई दिल्ली, सीमा सुरक्षाबल का जवान तेज बाहदुर वीडियो पोस्ट कर चर्चा में आया है। बीएसएफ में जवानों को खराब खाना मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर जवान यादव अब भूख हड़ताल पर है।

बीएसएफ की 25वीं बटालियन के इस जवान ने अधिकारियों द्वारा उसका वीआरएस रद्द किए जाने के बाद से यह अनोखा रास्ता अपनाया है। हांलाकि अधिकारियों का कहना है कि उसकी भूख हड़ताल एक कोरी अफवाह है। कमांडिंग अफिसर का कहना है कि यादव नियमित तौर पर खाना-पीना ले रहा है। उसे 31 जनवरी 2017 को वीआरएस देकर घर भेजा जाना था पर वीडियो मामले में जांच के चलते इसे रद्द कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button