Breaking News

बीजेपी और आरएसएस के आगे नहीं टिकता कांग्रेस का संगठनात्मक ढांचा- पी. चिदंबरम

chidambaramकोलकाता,  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि संगठनात्मक ढांचे के मामले में उनकी पार्टी का भाजपा-आरएसएस से कोई मेल नहीं है। उन्होंने यहां अपनी पुस्तक फियरलेस इन ऑपोजिशन के विमोचन के मौके पर कहा, स्पष्ट रूप से, कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक ढांचे का भाजपा-आरएसएस से कोई मेल नहीं है। चिदंबरम ने कहा कि संगठनात्मक ढांचा चुनाव के दिन वोट हासिल करने की क्षमता है।

संप्रग शासन में गृह और वित्त मंत्री रह चुके चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी के लिए एक राष्ट्रीय चुनाव लड़ने में 29 राज्यों के लिए 29 अलग-अलग रणनीतियों की जरूरत है। उन्होंने कहा, गुजरात के लिए जो रणनीति सही होगी वह असम के लिए सही नहीं हो सकती।

उन्होंने बताया, मैंने अपने नेतृत्व से 2019 के चुनाव के लिए 29 रणनीतियों का खाका बनाने की जरूरत के बारे में कहा है। नोटबंदी के बारे में उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक बहस हार गई लेकिन पार्टी ने आर्थिक बहस में जीत हासिल की। उन्होंने कश्मीर के बारे में कहा कि राज्य में अनुच्छेद 370 का सम्मान किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *