बीजेपी ने जनता को गुमराह करके केंद्र में सरकार बना ली-सांसद धर्मेद्र यादव

समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेद्र यादव ने कहा है कि बीजेपी ने केंद्र में सरकार बनाने से पहले जो वादे किए थे, उनकी सच्चाई सामने आ चुकी है. जनता को गुमराह करके केंद्र में सरकार उन्होंने बना ली. मोदी ने कहा था कि इस देश की 65 फीसदी आबादी युवाओं की है, लेकिन दो साल होने को आए, युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. महंगाई अलग लोगों को हलकान किए हुए हैं.उन्होंने कहा कि उप्र में अगले विधानसभा चुनाव पार्टी अपने दम पर लड़ेगी. धर्मेद्र ने कहा कि सपा को अगले विधानसभा चुनाव में भी बहुमत हासिल होगा.पूर्व केंद्रीय मंत्री धर्मवीर की 31वीं पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल होने आए धर्मेद्र ने कहा कि यूपी में सपा की सरकार बढ़िया काम कर रही है. कोई भी दूसरी पार्टी हमारे कामकाज के सामने खड़ी नहीं होती.
धर्मेद्र यादव ने कहा कि उप्र में बीजेपी का झूठ नहीं चलने वाला. समाजवादी लोग जनता को झूठे ख्वाब नहीं दिखाते. वादे वही करते हैं, जो पूरे कर सकें. 2012 के चुनाव में लैपटॉप का वादा किया था. उसे पूरा किया. अब शहरों में 24 और गांवों में कम से कम 18 घंटे बिजली देने के वादे को पूरा करने की कोशिश में जुटे हैं.Dharmendra-yadav

Related Articles

Back to top button