Breaking News

बीजेपी नेता मनोज तिवारी की पिटाई, मीडिया ने खबर दबाई, सोशल मीडिया पर हुई एेसे खिंचाई

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद, दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और भोजपुरी सिने स्टार मनोज तिवारी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया।

बसपा ने सपा से गठबंधन के संकेत देकर, बीजेपी की उड़ायी नींद, पलट सकती है देश की राजनीति

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर, जिला मुख्यालयों पर होगा प्रदर्शन- अटेवा

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बताया गया कि, ‘मनोज तिवारी पर हमला उस समय हुआ जब वह बवाना उपचुनाव के लिए एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। ऐसा लगता है कि चुनाव में अपनी हार को सामने देख विपक्षी पार्टियां हिंसा पर उतारू हो गई हैं। हमले में मनोज को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है।’

जल्द शुरू होगा भ्रष्टाचार विरोधी अभियान, अशोक यादव को मिली यूपी की जिम्मेदारी

लालू यादव ने नितीश कुमार पर फोड़ा, 15000 करोड़ के सृजन महाघोटाले का बम

बवाना में 23 अगस्त को उपचुनाव होना है, इस सीट से विधायक वेद प्रकाश ने आप पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है और वह मैदान में हैं। सूत्रों के अनुसार, असलियत कुछ और है. मनोज तिवारी के नोटबंदी के फायदे बताने के बाद ही बवाल हो गया. मीडिया मे यह खबर दबा दी गयी. जिसकी सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रिया हो रही है-

सेना में आरक्षण देने के लिए, केन्द्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से की अपील

पहले तो बिहार का लिट्टी-चोखा फेमस था, लेकिन अब नीतीश का धोखा- लालू यादव

Sanjeev Chandan की फेसबुक वाल पर-

गौर किया आपने टीवी चैनल भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की पिटाई की खबर नहीं चला रहे. इसे समझेंगे तो नजीब के हत्यारों से सीबीआई और पुलिस की नरमी का रहस्य समझ जायेंगे.

दरअसल वे इसलिए खबर नहीं चला रहे कि यदि भाजपा के दिल्ली प्रदेश- अध्यक्ष की पिटाई की खबर देश भर के लोग जान गये तो उन्हें जनता के आक्रोश की खबर लग जायेगी ! इससे नुकसान दो होगा- एक यह सिलसिला सा चल पड़ा देश भर में तो ख़तरा है और दूसरा कि भाजपा, एबीवीपी, बजरंग दल, संघ आदि की अजेयता और उनके सरकारी संरक्षण का जो आतंक है वह खत्म हो जायेगा.

समझे कुछ. नकारात्मक ख़बरें भी कभी-कभी दबंगई और गुंडई को स्थापित करती हैं, सारे डॉन, अपराधी यही करते हैं. खुद के पिटने की भनक तक नहीं लगने देते और अपने द्वारा किसी की पिटाई को सुर्खियाँ दिलवाते हैं !

 पांच माह में ही जनता का भाजपा के प्रति मोहभंग हो गया-समाजवादी पार्टी

योगी सरकार के फैसले ने ली दो युवाओं की जान, दुखी अखिलेश यादव ने की ये मांग….

चौधरी चंदन सिंह की फेसबुक वाल पर-

लड़की की चक्कर मे लइका खुब #कुटाइल बा..
का ए #मनोज_तिवारी ‘मृदुल’ मजा आइल बा..!!??

शरद यादव की जन अदालत मे, उमड़ा जन सैलाब, बोले-जनता से बढ़कर कोई नही

अखिलेश यादव करेंगे विशाल जनसभा, साथ ही शहीद की प्रतिमा का भी करेंगे अनावरण

 संजय यादव की फेसबुक वाल पर-

बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को सभा संबोधन के समय मारने की घटना शर्मनाक है दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये ! मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।

भीम आर्मी अध्यक्ष चंद्र शेखर पर की जा रही ज्यादतियां, कोर्ट की अवमानना की भी सरकार को नही परवाह

अखिलेश यादव ने सीएम योगी को दिया नया नाम…

 महेंद्र यादव की फेसबुक वाल पर-

दिल्ली में बवाना में जिस तरह से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ मारपीट हुई, वो कतई अच्छी बात नहीं है। आप लोगों को बार बार समझाया गया कि शांति से बैठो और भाषण सुनो। लेकिन कुछ लोग बीच-बीच में हुआ हुआ चिल्लाते रहे जो शोभा नहीं देता।
एक खलिहर आदमी तो मंच के पीछे छिप गया,बताइए ये क्या बात हुई।
ये आदमी हर बार मनोज तिवारी को पीछे से गठान फेंककर मारता रहा।
थोड़ी लाइट गई तो पीछ से किसी ने थप्पड़ भी जमा दिया। और बेशर्मी देखिए, जब पूछा कि किसने मारा तो कोई बोलता है, भूत ने मारा।
ये भूत ऐसे ही क्यों मारता है! भाजपा के नेताओं को ही क्यों मारता है?
बाद में तो कई लोगों ने खुलकर मारा, उसकी शिकायत नहीं है। ऐसे तो कई बार भाजपाई पिटते रहे हैं क्योंकि फितरत से छिछोरे हैं। सवाल ये है कि भूत क्यों और किसलिए मारता है? गठान फेंककर क्यों मारता है?
मारने के पहले और बाद में हुआ हुआ क्यों करता है?
 

मोदी सरकार मे मंत्री बनने का प्रस्ताव ठुकराने पर, शरद यादव को बधाई-कांग्रेस

 जांच रिपोर्ट ने केंद्रीय मंत्रियों को दी क्लीन चिट, ‘रोहित वेमुला’ को बताया गैर दलित…

आखिर दूरदर्शन- आकाशवाणी ने दिखा दिया कि, वे हो गये बीजेपी के सरकारी भोंपू